ये हैं इंडिया के सबसे अमीर फैमिली बिज़नेस

India's Most Valuable Family Businesses

India’s Most Valuable Family Businesses: हाल के कुछ वर्षों में, भारत में फैमिली बिज़नेस में काफ़ी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है, जो देश की मज़बूत अर्थव्यवस्था और समाज में गतिशील परिवर्तनों को बढ़ावा देती है। जैसे-जैसे भारत एक वैश्विक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, इन फैमिली द्वारा संचालित बिज़नेस का प्रभाव भी तेजी से बढ़ रहा है, जो मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज से लेकर टेक्नोलॉजी और रीटेल क्षेत्र भी आगे बढ़ा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इंडिया के सबसे वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस

आपको बता दें कि भारत के शीर्ष 10 फैमिली के बिज़नेस की कुल वैल्यू 6,009,100 करोड़ रुपये है, जो कि 2024 बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया द्वारा रिपोर्ट किया गया है। आइए अब आपको बताते हैं कि इंडिया के सबसे वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस कौन से हैं।

1) अंबानी फैमिली

Ambani-family

अंबानी फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस चलाती है जिसमें मुख्य कंपनी है रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries)। इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं मुकेश अम्बानी। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की वैल्यू है ₹25,75,100 करोड़

2) बजाज फैमिली

बजाज फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। ये फैमिली बजाज ग्रुप (Bajaj Group) नाम से कंपनी चलाती है जिसके मैनेजिंग डायरेक्टर हैं राजीव बजाज। कंपनी की कुल वैल्यू है ₹712,700 करोड़

3) कुमार मंगलम बिरला फैमिली

कुमार मंगलम बिरला फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है। ये फैमिली आदित्य बिरला ग्रुप (Birla Group) नाम से कंपनी चलाती है जिसकी कुल वैल्यू है ₹538,500 करोड़

4) जिंदल फैमिली

जिंदल फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है। ये फैमिली JSW स्टील (JSW Steel) नाम से कंपनी चलाती है जिसकी कुल वैल्यू है ₹471,200 करोड़

5) नादर फैमिली

नादर फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस लिस्ट में पाँचवे नंबर पर आती है। ये फैमिली एचसीएल टेक्नोलॉजीज़ (HCL Technologies) नाम से कंपनी चलाती है जिसकी कुल वैल्यू है ₹430,600 करोड़

6) महिंद्रा फैमिली

महिंद्रा फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस लिस्ट में छठे नंबर पर आती है। ये फैमिली महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) नाम से कंपनी चलाती है जिसकी कुल वैल्यू है ₹345,200 करोड़

7) दानी फैमिली

दानी फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस लिस्ट में सातवें नंबर पर आती है। ये फैमिली एशियन पेंट्स (Asian Paints) नाम से कंपनी चलाती है जिसकी कुल वैल्यू है ₹271,200 करोड़

8) प्रेमजी फैमिली

प्रेमजी फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस लिस्ट में आठवें नंबर पर आती है। ये फैमिली विप्रो (Wipro Ltd.) नाम से कंपनी चलाती है जिसकी कुल वैल्यू है ₹257,900 करोड़

9) राजीव सिंह फैमिली

राजीव सिंह फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस लिस्ट में नवें नंबर पर आती है। ये फैमिली डीएलएफ (DLF) नाम से कंपनी चलाती है जिसकी कुल वैल्यू है ₹204,500 करोड़

10) मुरुगप्पा फैमिली

मुरुगप्पा फैमिली इंडिया की सबसे अमीर और वैल्युएबल फैमिली बिज़नेस लिस्ट में दसवें नंबर पर आती है। ये फैमिली ट्यूब इंवेस्टमेंट्स ऑफ़ इंडिया (Tube Investments of India) नाम से कंपनी चलाती है जिसकी कुल वैल्यू है ₹202,200 करोड़

शैलेन्द्र ने फाइनेंस के फील्ड में MBA की है और इन्वेस्टिंग, और इंडियन स्टॉक मार्किट में इन्हे 7 साल से ज्यादा का अनुभव है। शैलेन्द्र ने अपनी स्टॉक इन्वेस्टिंग की शुरुआत 2017 में की थी और अब तक फाइनेंस और इन्वेस्टिंग के फील्ड में 500 से ज़्यादा आर्टिकल्स लिख और एडिट कर चुके हैं।

Leave a Comment